मुंबई (Mumbai) . मुंबई (Mumbai) दौरे पर रहीं टीएमसी चीफ ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल, ममता पर आरोप है कि उन्होंने मुंबई (Mumbai) में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रगान का अपमान किया. अब मुंबई (Mumbai) बीजेपी नेता ने कहा है कि वह ममता के खिलाफ एफआईआर (First Information Report) दर्ज कराएंगे. इस मामले में बीजेपी नेता ने पुलिस (Police) में शिकायत कर दी है. बीजेपी नेता का आरोप है कि ममता ने बैठकर ही राष्ट्रगान गाया और पूरा किए बिना 2-4 लाइनें गाकर रोक भी दिया. ममता बनर्जी बुधवार (Wednesday) को मुंबई (Mumbai) दौरे पर थीं. इस बीच बीजेपी की पश्चिम बंगाल (West Bengal) यूनिट ने भी राष्ट्रगान का अपमान करने को लेकर ममता पर निशाना साधा. बीजेपी बंगाल ने ट्वीट किया, ‘ममता बनर्जी पहले बैठी रहीं, फिर उठीं और बीच में भी राष्ट्रगान गाना बंद कर दिया. एक मुख्यमंत्री (Chief Minister) के तौर पर उन्होंने बंगाल की संस्कृति, राष्ट्रगान और देश के साथ ही गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर का अपमान किया है. बता दें कि मुंबई (Mumbai) में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ममता का एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है, जिसमें वह राष्ट्रगान शुरू करने के कुछ सेकंड बाद कुर्सी से उठती हैं. इतना ही नहीं ‘द्राविड़ उत्कल बंग’ के बाद वह जय महाराष्ट्र, जय बिहार (Bihar) और जय भारत बोलकर राष्ट्रगान गाना बंद कर देती हैं. ममता बनर्जी के इसी वीडियो को अब बीजेपी नेता भी ट्वीट कर रहे हैं और उनपर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगा रहे हैं.