जैकलीन फर्नांडीज को विदेश जाने से रोका गया, ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जारी किया था लुक आउट सर्कुलर

hindmatamirror
0

 


बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को मुंबई एयरपोर्ट पर रविवार शाम को विदेश जाने से रोक दिया गया। वह एक शो में भाग लेने के लिए विदेश जा रही थीं। उन्हें 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रोका गया है। इस मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी है।

ED के मुताबिक, दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर की तरफ से गई 200 करोड़ रुपये की वसूली ते मामले में जैकलीन अहम गवाह हैं। जैकलीन पर सुकेश की गर्लफ्रेंड रहने का आरोप है और इस दौरान उसने बहुत सारे महंगे तोहफे भी जैकलीन को दिए हैं।

बताया जा रहा कि चंद्रशेखर ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उसने जैकलीन को 52 लाख रुपये का एक घोड़ा और चार फारसी बिल्लियां उपहार में दी थीं, एक बिल्ली की कीमत 9 लाख रुपये है। उनके बेहद करीब होने की तस्वीरों समेत बहुत सारे सबूत ED को मिल चुके हैं। ED जैकलीन से अगस्त में सवाल-जवाब भी कर चुकी है। ED की तरफ से इस मामले में सुकेश चंद्रशेखर उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल और छह अन्य के खिलाफ 7,000 पन्नों का आरोप पत्र दायर किया जा चुका है।


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured