सी.वी. निर्मल
कल्याण: रेलवे पुलिस ने एक नाबालिग बच्चे से बाल मजदूरी करवाने और डरा-धमका कर उससे पैसे वसूलने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ बाल मजदूरी व जबरन वसूली का मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक 14 वर्षीय नाबालिग दीपक कुमार साहू बिहार राज्य के चंपारण ज़िले में अपने पैतृक गांव इनरवा फुलवार का निवासी है। आरोपी मुकेश राउत ने दीपक को सिलाई का काम सिखाने का झांसा देकर बिहार से कल्याण ले आया और उल्हासनगर में स्थित नजाम सिद्दीकी के जीन्स कारखाने में मजदूरी के काम में लगा दिया। यह जानते हुए भी कि दीपक नाबालिग है इसके बावजूद नजाम ने उससे मजदूरी करवाई। 12 दिन मजदूरी करने के बाद जब दीपक ने अपना मेहनताना मांगा तो नजाम ने धौस जमाकर केवल 100 रुपये पकड़ाए। मजदूरी से परेशान होकर दीपक कारखाने से भाग निकला और बिहार जाने के लिए कल्याण स्टेशन पर आया। स्टेशन पर उसकी मुलाकात हरीश सिंह व नरेश ऊंबरे नामक दो व्यक्तियों से हुई। 14 वर्षीय नाबालिग को अकेला देख दोनों ने पुलिस की धमकी देकर उसके पास मौजूद 500 रुपये छीन लिए। इसके बाद दोनों ने दीपक को कल्याण रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया। जहां दीपक ने पूरी हक़ीकत पुलिस के सामने बयान की। जिसके बाद दीपक की शिकायत पर कल्याण जीआरपी ने दीपक को बिहार से लाने वाले मुकेश राउत, जीन्स कारखाने का मालिक नजाम सिद्दीकी तथा पैसे वसूलने वाले हरीश सिंह एवं नरेश ऊंबरे पर एफआईआर दर्ज की।