Mumbai Local Train Updates: हार्बर लाइन पर भी आज से दौड़नी शुरू हुई मुंबई AC लोकल ट्रेन, रोज़ाना होंगी 12 सेवाएं

hindmatamirror
0

 

Mumbai AC local trains have began operations on Harbor line too from December 1, there will be 12 services daily
File

    मुंबई: मुंबईकरों के लिए एक अच्छी खबर है। रेलवे ने (Railway) मुंबई (Mumbai) की हार्बर लाइन पर आज यानी बुधवार, 1 दिसंबर से मुंबई एसी लोकल ट्रेन (Mumbai AC Local Train) सेवा शुरू कर दी है। इस लाइन पर रेलवे रोज़ 12 एसी लोकल ट्रेन सेवा चलाएगा। 

    एक रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को सेन्ट्रल रेलवे के मुंबई डिवीजन ने अपने मुख्यालय से इस बात की भी अनुमति मांगी है कि द्वितीय और प्रथम श्रेणी के टिकट रखने वाले लोगों को एसी लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति मिल सके। इसके अलावा वे हार्बर लाइन पर एसी लोकल ट्रेनों को लेकर यात्रियों के इंटरेस्ट और रिस्पांस की जानकारी इकट्ठा करने के लिए स्टाफ भी तैनात करेंगे। फिलहाल करीब 12000 यात्री मेन और ट्रांस हार्बर लाइनों पर चलने वाली एसी लोकल का उपयोग कर रहे हैं। सेंट्रल रेलवे इन दो मार्गों पर 26 सेवाएं चला रहा है।  

    Tags

    Post a Comment

    0Comments
    Post a Comment (0)
    6/grid1/Featured