Mumbai News: ट्रैफिक नियमों को तोड़ना अब जेब पर भारी, मोबाइल पर बात करते पकड़े गए तो होगा 10 हजार तक चालान

hindmatamirror
0

ट्रैफिक नियमों को तोड़ना अब जेब पर बहुत भारी पड़ेगा। वाहन चलाने के दौरान मोबाइल पर बातचीत करने के आरोप में 200 रुपये के बजाय अब पहली बार गलती करने पर 1,000 रुपये और दूसरी बार 10 हजार रुपये तक का चालान कटेगा। गैरकानूनी तरीके, बिना लाइसेंस और लाइसेंस की अवधि खत्म हो जाने के बाद भी वाहन चलाने के आरोप में मुंबई ट्रैफिक पुलिस अब 200 रुपये के बजाय 5,000 रुपये जुर्माना वसूल करेगी।
रविवार देर रात से लागू इस नए नियम में बिना हेलमेट वाहन चलाने पर पहली बार में 500 रुपये और दूसरी बार नियम का उल्लंघन करने पर 1,500 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। नए जीआर में और भी कई प्रावधान हैं। बिना वजह हॉर्न बजाने पर पहली बार में 500 रुपये और दूसरी बार यह करने पर 1,500 रुपये का चालान काटा जाएगा।
पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करने पर पहले के 200 रुपये के बजाय पहली बार 500 रुपये और दूसरी बार 1,500 रुपये जुर्माना होगा। यह आदेश अपर पुलिस मुख्यालय (ट्रैफिक) की ओर से पुलिस अधीक्षक सुनीता सालुंखे-ठाकरे ने जारी किया।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured