मुंबई: पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर (Former Mumbai Police Commissioner) और आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह को आज निलंबित (Parambir Singh Suspend) करने के आसार हैं। जी दरअसल परमबीर सिंह पर अनुशासनहीनता (indiscipline) और अन्य मामलों को देखते हुए ये कार्रवाई की जा सकती है। कुछ सूत्रों का कहना है महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने परबीर सिंह के निलंबन आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इसी के साथ आज ही इसे लेकर आदेश जारी किया जा सकता है। आप सभी को बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने परमबीर सिंह को लेकर आईएएस ऑफिसर देबाशीष चक्रवर्ती की रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है।
इसी के साथ देबाशीष चक्रवर्ती ने परमबीर सिंह के खिलाफ लगे अखिल भारतीय सेवा नियमों के उल्लंघन के आरोपों की जांच की थी। आपको यह भी बता दें कि महाराष्ट्र के गृह विभाग ने परमबीर सिंह के खिलाफ प्रशासकीय गड़बड़ियों के चलते विभागीय जांच भी की थी। वहीं इससे ठीक पहले महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने कहा था कि परमबीर सिंह को उनकी अनुशासनहीनता के लिए जल्द ही निलंबित किया जाएगा। बीते दिनों ही दिलीप वालसे ने कहा था, 'हम मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ उनकी अनुशासनहीनता को लेकर कानूनी कार्रवाई करेंगे। उनके निलंबन की प्रक्रिया भी चल रही है।'