'PRSI -मुंबई चैप्टर' की नई कार्यकारिणी की घोषणा

hindmatamirror
0


डॉ. अजीत पाठक, राष्ट्रीय अध्यक्ष, ने हाल ही में पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) के मुंबई चैप्टर की नई कार्यकारी समिति की घोषणा की है। एचपीसीएल के मुख्य महाप्रबंधक (टीम डायलॉग) राजीव गोयल को नए कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में चुना गया है और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के महाप्रबंधक (टीम डायलॉग) आलोक कुमार सिंह को उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है। यह जानकारी नवनिर्वाचित संयुक्त सचिव एमएसईडीसीएल के जनसंपर्क अधिकारी विश्वजीत भोसले ने दी।

नेहरू विज्ञान केंद्र के सुहास नाइक-साटम को नया कार्यकारी सचिव नियुक्त किया गया है और आरबीआई के पूर्व प्रबंधक (टीम संचार) सबिता बडकर को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, उमेश काशीकर, राज्यपाल भवन के जनसंपर्क अधिकारी, प्रो. देवता चव्हाण-पाटिल, पत्रकारिता विभाग, मुंबई विश्वविद्यालय, फुलब्राइट नेहरू फेलो डॉ. पुष्पेंद्र भाटिया, विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च के प्रो उमा भूषण, सुकन्या चक्रवर्ती, वाइस प्रेसिडेंट, वीएफएस ग्लोबल और नौमान कुरैशी, वाइस प्रेसिडेंट, एड फैक्टर्स को भी नियुक्त किया गया है। यह जानकारी सचिव विश्वजीत भोसले ने भी दी।

पीआरएसआई भारत में एक संगठन है जो जनसंपर्क विकसित करने, जनसंपर्क के बारे में जागरूकता बढ़ाने, जनसंपर्क मूल्यों को संरक्षित करने, अनुभवों और ज्ञान को साझा करने, जनसंपर्क में छात्रों का मार्गदर्शन करने, जनसंपर्क में अच्छे काम का सम्मान करने, जनसंपर्क अनुसंधान को बढ़ावा देने और विभिन्न प्रकाशनों को प्रकाशित करने में माहिर है। जनसंपर्क सामग्री 1966 से कार्यरत है। संयुक्त सचिव विश्वजीत भोसले ने मुंबई संभाग में जनसंपर्क के क्षेत्र में प्रभावी ढंग से कार्य करने की मंशा व्यक्त की। 

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured