SAMIR वानखेड़े और उनकी पत्नी की कोर्ट से गुहार, इंटरनेट मीडिया पर लगायी जाये ये रोक

hindmatamirror
0

 मुंबई। एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede)और उनकी पत्नी ने डिंडोशी में बॉम्बे सिटी सिविल कोर्ट (Bombay City Civil Court)का दरवाजा खटखटाया है। समीर खेड़े और उनकी पत्‍नी का हना है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म गूगल, फेसबुक/मेटा और ट्विटर पर उनके खिलाफ जो अपमानजनक पोस्‍ट डाली जा रही हैं उसे रोक लगाने का निर्देश दिया जाये। गौरतलब है कि मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन और उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट की गिरफ्तारी के बाद से ही एनसीबी के मुंबई जोन के डायरेक्टर समीर वानखेड़े लगातार चर्चा में बने हुए हैं। वानखेड़े की अगुवाई में एनसीबी ने 2 अक्टूबर को मुंबई-गोवा क्रूज में छापा मारा गया था जिसमें आर्यन-अरबाज समेत कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। लेकिन अब वे खुद जांच के घेरे में हैं। एनसीपी नेता तथा महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने भी वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाये थे।

jagran

इस मामले में एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह का कहना है कि पांच सदस्यों की टीम इसकी जांच में जुटी हुई है। इस मामले में वानखेड़े से भी पूछताछ की गई थी। ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया हालांकि उनके खिलाफ जब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिलते तब तक वही क्रूज मामले के जांच अधिकारी रहेंगे।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured