सी वी निर्मल
कल्याण पूर्व के नाना पावशे चौक परिसर में घरेलू विवाद के चलते जोरदार झगड़ा हुआ है। इस झगड़े में एक 50 वर्षीय की जान चली गई है। कोलसेवाड़ी पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ कर घर मे प्रवेश किये। पूरे मामले की जांच जारी है। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नही हुआ था ।