Mumbai : नववर्ष की शुरुआत हो चुकी है और हर व्यक्ति किसी न किसी अच्छे कार्य से इसका स्वागत करना चाहता है कोई मंदिर जाता है तो कोई दरगाह जाकर अपने लिए और अपने शुभचिंतकों के लिए नववर्ष अच्छे से भी से उसकी कामना करता है वही बात की जाए लाइव हैंड फाउंडेशन की तो लाइफ एंड फाउंडेशन ने नए साल के मौके पर बुजुर्गों की सेवा करने का मन बनाया और बोरीवली पश्चिम में मौजूद मारू घर पहुंच गए जहां पर बुजुर्ग पुरुष और महिलाएं अपने जिंदगी के आखिरी पड़ाव की लड़ाई लड़ रहे है। मारु घर में मौजूद बुजुर्ग लोगों की सेवा के लिए लाइफ हैंड फाउंडेशन की अध्यक्षा अरुणा नाभ, डॉक्टर केरन, प्रोफेसर रेणुका भानगढ़, परिन सोमानी मौजूद हुए और संस्था की ओर से उन्हें आटा चावल और जरूरत की चीजें मुहैया कराई। इस मौके पर मारु घर के अध्यक्ष दिलीप अम्लानी और प्रीति बेन उपस्थित हुए और उन्होंने संस्था का आभार व्यक्त किया। साथ ही दिलीप अम्लानी ने संस्था के कार्यों की जानकारी सभी को दी। उनका मानना है कि वे भले ही वृद्ध आश्रम चला रहे हो पर वह चाहते हैं कि यहां कोई भी बुजुर्ग ना आए, जिसके लिए समाज में जागरूकता की आवश्यकता है जो वह अपने तरीके से कर रहे हैं उनका कहना है कि बुजुर्गों के आखिरी पड़ाव में उनके परिवार को उनका साथ देना चाहिए ना कि साथ छोड़ देना चाहिए।