ईडी की कार्रवाई: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री nawab malik की संपत्ति कुर्क की, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लिया एक्शन

hindmatamirror
0


mumbai: मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने राकांपा नेता नवाब मलिक पर बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने मलिक की पांच संपत्तियों को जब्त किया है। ये संपत्तियां मुंबई एवं उस्मानाबाद की बताई जा रही हैं। जांच एजेंसी ने मलिक के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस की भी जांच शुरू कर दी है। फरवरी में ईडी ने मलिक के खिलाफ केस दर्ज किया। ईडी का आरोप है कि मलिक का दाऊद गैंग के साथ कनेक्शन है। जांच एजेंसी ने पीएमएलए के तहत राकांपा नेता पर कार्रवाई की है। मलिक अभी हिरासत में जेल में हैं।

प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई
इडी ने मलिक की मुंबई में मौजूद 4 और उस्मानाबाद की एक संपत्ति जब्त की है।
कुर्ला वेस्ट एवं बांद्रा वेस्ट की संपत्तियों को भी अटैच किया गया है।
कुर्ला का गोवा वाला कंपाउड पर भी जब्ती की कार्रवाई हुई है।
उस्मानाबाद में कृषि भूमि







Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured