ठाणे में नकली शराब की तस्करी का मामला आया सामने

hindmata mirror
0

मुंबई से सठे ठाणे में नकली शराब की तस्करी का मामला सामने आया है जहा कल्याण राज्य आबकारी विभाग ने छापेमारी कर 3,36,730 रूपए की नकली शराब जब्त की है इस मामले में कल्याण राज्य आबकारी विभाग ने 2 लोगो को गिरफ्तार किया है मिली जानकारी के अनुसार साई कृपा होटल के सामने मुंबई नाशिक हाईवे पर ये कार्रवाई की गई है जहा पुलिस ने नकली शराब की 5 boxs जब्त की है जिसकी कीमत 3,36,730 रूपए बताई जा रही है पुलिस ने दोनों गिरफ्तार अपराधियों को कोर्ट के सामने पेश किया जहा कोर्ट ने उन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है




Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured