Mumbai: मुंबई की प्रसिद्ध हाजी अली दरगाह (Haji Ali Dargah) पर दुनिया का सबसे ऊंचा झंडे का खंभा गाड़ने और उस पर तिरंगा(Tiranga) झंडा फहराने की योजना बन रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार की खबर के मुताबिक दरगाह में फिलहाल मरम्मत का काम चल रहा है और पोल के उद्घाटन के लिए दरगाह की ओर से पीएम मोदी (Narendra Modi) को निमंत्रण भेजा जाएगा. दरगाह के ट्रस्टी सोहेल खंडवानी (sohail khandwani) ने कहा कि खंभे को लेकर जल्द काम शुरू किया जाएगा.
काहिरा में है दुनिया का सबसे ऊंचा फ्लैगपोल
बता दें कि वर्तमान में दुनिया का सबसे लंबा झंडा फहराने का खंभा इजिप्ट के काहिरा में है जिसकी लंबाई 201.952 मीटर है. साल 2021 तक दुनिया का सबसे लंबा झंडा साउदी अरब के जेद्दा में फहराया गया था, जिसकी लंबागी 171 मीटर थी.
देवेंद्र फडणवीस ने दी प्रोजेक्ट को मंजूरी
खंडवानी ने कहा कि मैंने इसको लेकर देवेंद्र फडणवीस से बात की थी जब वे 2014-19 के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे. हाजी अली दरगाह के परिसर में दुनिया के सबसे ऊंचे खंभे पर तिरंगा झंडा फहराने के विचार पर उन्होंने अपनी सहमति व्यक्त की थी. बुधवार को मैंने इस बारे में उन्हें दोबारा याद दिलाया और उन्होंने हमें इसकी मंजूरी दे दी. खंडवानी ने कहा कि इसके लिए कई एजेंसियों की मदद ली जाएगी क्योंकि चारों और से समुद्र से घिरी इस दरगाह के परिसर में दुनिया का सबसे लंबा झंडे का खंभा लगाने के लिये काफी रसद और सहयोगियों की जरूरत होगी.
मुंबई के वरली तट के निकट स्थित एक छोटे से टापू पर स्थित यह विश्व प्रसिद्ध दरगाह न केवल आस्था का केंद्र है बल्कि एक पर्यटन स्थल भी है. हर साल हजारों लाखों लोग यहां आते हैं और सय्यद पीर हाजी अली शाह बुखारी को चादर चढ़ाते हैं.