मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (Mumbai Cricket Association) के लिए इस बार चुनाव बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद है. अलग-अलग क्रिकेट क्लब ने मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन शुरू किया है.
चुनावी मैदान में और कौन-कौन?
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, उद्धव ठाकरे, आशीष शेलार, आदित्य ठाकरे, मिलिंद नार्वेकर, सचिन अहिर, जितेंद्र आव्हाड, प्रताप सरनाईक, संजय पोतनीस, राहुल शेवाले के साथ कई राजनीतिक सेलिब्रिटीज मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में मतदान करते हैं. उद्धव ठाकरे के पीए मिलिंद नार्वेकर और देवेंद्र फडणवीस के करीबी अमोल काले भी चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं.
अमोल काले और मिलिंद नार्वेकर देंगे टक्कर?
पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल (Sandeep Patil) ने पहली बार 1996 में एमसीए प्रबंध समिति के पद के लिए चुनाव लड़ा था. उन्होंने बिना प्रचार किए चुनाव जीता. वह तब भारतीय टीम के कोच थे. अमोल काले (Amol Kale) महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के करीबी सहयोगी हैं, जबकि मिलिंद नार्वेकर (Milind Narvekar) पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के वफादार और उनके कट्टर समर्थक माने जाते हैं. समझा जाता है कि वर्तमान एमसीए अध्यक्ष विजय पाटिल अपनी भूमिका को जारी रखने के इच्छुक हैं.