पवई थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी के साथ मुंबई ले जाकर दुष्कर्म किया गया और फिर उसे बेचने की कोशिश की गई। किसी तरह भाग कर घर पहुंची किशोरी ने पवई थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया। पुलिस ने तीन युवकों को तो गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी अभी पकड़ से दूर है। वह मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है। मंगलवार को पीड़िता एसपी कार्यालय पहुंची और पत्रक सौंप कर न्याय की गुहार लगाई।
एसपी को दी तहरीर में पीड़िता ने बताया कि चार माह पूर्व वह घर से पूजा का सामान खरीदने के लिए बाजार जा रही थी। इसी दौरान पड़ोस का ही एक युवक व उसके भाई ने उसे अपहृत कर लिया। गाड़ी से ही लेकर मुंबई चले गए। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया और बेचने की कोशिश की गई।
किसी तरह वह उनके चंगुल से छूट कर ट्रेन से गोरखपुर पहुंची, फिर चाइल्ड लाइन की मदद से अपने घर आयी। इसके बाद उसने पवई थाने पर तहरीर दिया। जिस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर तीन का चालान कर दिया लेकिन अब तक मुख्य आरोपी खुलेआम घूम रहा है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी नहीं कर रही है और वह लगातार मुकदमा उठाने का दबाव बना रहा है। पीड़िता ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्याय दिलाने की मांग की है।