वाशी में संतरों से भरे ट्रक में पकड़ी गई 1,476 करोड़ की ड्रग्‍स

hindmatamirror
0



मुंबई: महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई में लाया जा रहे संतरे के ट्रक में भारी मात्रा में करोड़ों की ड्रग्‍स बरामद किया गया है। इस ट्रक में मेथमफेटामाइन और कोकीन बरामद हुई है जिसकी कीमत 1,476 करोड़ है। ये संतरे से भरा ट्रक मुंबई लाया जा रहा था जिसमें मेथमफेटामाइन और कोकीन संतरों के डब्बों में छिपा कर रखी गई थी जिसकी कीमत 1,476 करोड़ बताई जा रही है। एजेंसी द्वारा दी गई सूचना के अनुसार राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मुंबई के वाशी में ट्रक को रोका। डीआरआई के अधिकारियों ने इस छापेमारी में 198 किलोग्राम प्‍योर क्रिस्टल मेथामफेटामाइन और 9 किलोग्राम कोकीन वालेंसिया संतरों के डब्बों में बरामद किया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured