मुंबई: अवैध संबंध में हैवान बना पिता, दो बेटियों को जिंदा जलाया, पत्नी की भी मौत

hindmata mirror
0


मुंबई के डोंबिवली कस्बे के भोपर इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां शनिवार सुबह घर में लगी आग में मां और उसकी दो नाबालिग बेटियां झुलस गए थे. वहीं इस घटना के बाद मां की रविवार और किशोरियों की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. इसमें बड़ी बात सामने आई है कि यह अग्निकांड एक दुर्घटना नहीं था. पुलिस के मुताबिक जांच में सामने आया कि अवैध संबंध के चक्कर में किशोरियों के पिता ने उन सबको जिंदा जला दिया था.


दरअसल डोंबिवली कस्बे के भोपर इलाके में शनिवार सुबह अपने घर में लगी आग में समीरा पाटिल (14) और समीक्षा (11) बहनें 91 फीसदी जल गईं थीं. उनकी मां प्रीति (35) की रविवार को जलने से मौत हो गई थी. इस घटना में आरोपी प्रसाद पाटिल (40) को भी चोटें आई हैं.


हत्या का मुकदमा दर्ज

पुलिस ने प्रसाद पाटिल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है, जो इस घटना में 10 प्रतिशत तक जल गया था. एक अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई, लेकिन दमकल अधिकारियों को इसकी सूचना सुबह करीब साढ़े आठ बजे लगी.


अवैध संबंध के विरोध से नाराज

पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह पता चला है कि परिवार के सदस्यों के बीच अक्सर झगड़े होते थे क्योंकि आरोपी किसी अन्य महिला के साथ संबंध में था और परिवार के सदस्यों को इसकी जानकारी हो गई थी. पुलिस अधिकारी ने कहा कि अवैध संबंधों को लेकर घर में अक्सर विवाद हो रहा था. आरोप है कि इससे तंग आकर आरोपी प्रसाद पाटिल ने साजिश रची और शनिवार की तड़के अपनी बेटियों को आग के हवाले कर दिया.


पत्नी और दो बच्चों की हत्या

मुंबई पुलिस ने करीब दो महीने पहले पूर्वी उपनगर गोवंडी में पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या करने वाले व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. शिवाजी नगर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने रविवार को शकील खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, जिसने 29 जुलाई को पत्नी और दो बच्चों को जहर देने के बाद इंदिरा नगर इलाके के अपने मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शुरुआत में दुर्घटना से हुई मौत (एडीआर) का मामला दर्ज किया था, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि खान ने जानबूझकर पत्नी रजिया और बच्चों सरफराज (सात साल) और अतिका(तीन साल) की हत्या की थी.

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured