Maharashtra: गढ़चिरौली में तैनात पुलिसकर्मियों का बढ़ेगा वेतन, डिप्टी सीएम बोले- दो दिनों में जारी होगा आदेश

hindmata mirror
0

नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने तोहफे का एलान किया है। उन्होंने शनिवार को कहा कि पूर्वी महाराष्ट्र जिले गढ़चिरौली में तैनात पुलिसकर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी का आदेश दो दिन के भीतर जारी कर दिया जाएगा। 


गौरतलब है कि डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, गृहमंत्री की जिम्मेदारी भी निभाते हैं, इसके साथ ही उन्हें गढ़चिरौली का संरक्षक मंत्री भी बनाया गया है। उन्होंने शनिवार को गढ़चिरौली शहर में जिला योजना समिति की बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि जिले में पुलिसकर्मियों का वेतन डेढ़ गुना बढ़ाने का फैसला लंबित है, इस बारे में चर्चा के बाद इन पुलिसकर्मियों के वेतन में वृद्धि का फैसला लिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि वेतन वृद्धि का आदेश सोमवार तक जारी कर दिया जाएगा।


डिप्टी सीएम फडणवीस ने कोनसरी स्पंज आयरन परियोजना को लेकर भी बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पहले चरण और उसके बाद के चरणों में 18,000 करोड़ रुपये के निवेश को अप्रैल 2023 तक मंजूरी मिल जाएगी। डिप्टी सीएम ने बताया कि खनन वाहनों और ट्रकों के कारण होने वाले यातायात की भीड़ से निपटने के लिए एक विशेष खनन गलियारा बनाया जाएगा।

साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र-तेलंगाना सीमा पर मेडीगट्टा सिंचाई परियोजना से प्रभावित हुए लोगों को विशेष मुआवजा पैकेज देने का एलान भी किया। 


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured