Ramdewra: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस राजस्थान यात्रा पर हैं. इस अवसर पर आज वे रामदेवरा पहुंचे और करोड़ो श्रद्धालुओं की आस्था के प्रतीक बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन किये. फड़नवीस जोधपुर से हेलीकाप्टर के माध्यम से रामदेवरा पहुंचे, जंहा, पोकरण रोड स्थित हेलीपैड पर भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया.
इसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा और भाजपा जिला उपाध्यक्ष नारायणसिंह तंवर के नेतृत्व में स्वागत किया गया. वह बाबा रामदेव जी के समाधि स्थल पहुंचे और बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन किए. उन्होंने बाबा की समाधि पर चादर चढ़ाई और पंचमेवे का भोग लगाया. इस दौरान पुजारी अरुण छंगाणी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उनको पूजा अर्चना करवाई और पवित्र झारी से चरणामृत का आचमन करवाया. इस दौरान फड़नवीस ने बाबा रामदेव जी की समाधि पर मत्था टेका.
तंवर समाज ने किया स्वागत
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस का दर्शनों के बाद बाबा रामदेव जी के वंशजों द्वारा स्वागत किया गया. बाबा के वंशजों की कचहरी बैठक में राव भोम सिंह तंवर द्वारा उनको साफा पहनाया गया और हनुमान सिंह तंवर द्वारा उनको रक्षासूत्र बांधकर आश्रीवाद दिया. इसके बाद सरपंच समन्दर सिंह तंवर और व्यापार संघ अध्यक्ष आसूसिंह तंवर द्वारा उनका स्वागत किया.
इस अवसर पर पूर्व विधायक शैतान सिंह राठौड़, प्रधान भगवत सिंह तंवर, पोकरण नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित, देवीसिंह, प्रेम सिंह तंवर, भाजपा युवा मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आईदान सिंह भाटी, पोकरण एसडीएम राजेश विश्नोई, तहसीलदार रणछोड़ दास, गुमान सिंह, मगसिंह, दौलत सिंह, नाथूसिंह आदि लोग उपस्थित रहे. इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मेरी कई दिनों से इच्छा थी कि बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन करूं, वह इच्छा आज पूरी हुई है.