गुजरात में ऑटो रिक्शा-ट्रेलर की टक्‍कर से बड़ा हादसा, PM ने की सहायता राशि देने की घोषणा

hindmata mirror
0


गुजरात: देशभर में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है, कभी तेज रफ्तार वाहन लोगों को अपना शिकार बनाकर जान ले रहा है। इस बीच अब आज मंगलवार को गुजरात में वड़ोदरा के पास मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है कि,


ऑटो रिक्शा और ट्रेलर के बीच हुई टक्‍कर :


बताया जा रहा है कि, गुजरात में वड़ोदरा के पास मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर ऑटो रिक्शा और ट्रेलर के बीच जोरदार टक्‍कर से भीषण सड़क हादसा हुआ है और इस हादसे के दौरान 7 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है। तो वहीं, सात अन्य घायल भी हुए हैं। इस बारे में ज़िला कलेक्टर ए.पी. गोर ने जानकारी देते हुए बताया कि, "7 लोग घायल हैं जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, वे अभी स्थिर हैं। 7 शव बरामद हुए हैं।"


हादसे पर PM मोदी ने दुख जताया :


गुजरात के वडोदरा में भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है और उन्होंने हादसे में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये की सहायता राशि देने की भी घोषणा की है। पीएमओ ने ट्वीट में लिखा- वडोदरा जिले में सड़क दुर्घटना में हुई मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना है और घायल को शीघ्र स्वस्थ लाभ हो हर मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।


पुलिस उपायुक्त पन्ना मोमाया ने बताया कि, "स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सूरत से अहमदाबाद की ओर जा रहे भारी कमर्शल वाहन के चालक ने एक कार से बचने का प्रयास करते हुए स्टीयरिंग पर नियंत्रण खो दिया। कंटेनर डिवाइडर को पार कर गया और यात्री रिक्शा से टकरा गया। 11 यात्रियों की अब तक मौत हो चुकी है, अन्य चार यात्रियों का इलाज चल रहा है, जिनकी अस्पताल में हालत गंभीर है।"


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured