जम्मू। गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे के बीच DG जेल (डायरेक्टर जनरल ऑफ प्रिजन्स), हेमंत लोहिया की सोमवार देर रात आतंकियों ने उनके ही घर में गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उनके शव को जलाने की भी कोशिश की गई। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस वारदात को अंजाम उनके ही नौकर यासिर ने दिया। यह आतंकी उनके घर में नौकर बनकर रह रहा था।
हत्या के करीब 10 घंटे बाद मंगलवार सुबह आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी ली है। PAFF ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी। यह संगठन जैश से जुड़ा है। इसने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि यह गृह मंत्री को हमारा छोटा सा तोहफा है। हम किसी को भी कभी भी-कहीं भी मार सकते हैं।
नौकर फरार, तलाश जारी
इस घटना के बाद से यासिर फरार है। पुलिस ने यासिर की तलाश शुरू कर दी है। जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने कहा कि लोहिया का गला रेता गया। उनकी बॉडी पर जलने के निशान भी मिले। शुरुआती जांच में पता चला कि वारदात के पहले लोहिया ने अपने पैरों में ऑइल लगवाया था। उनके पैरों पर सूजन थी। हत्यारे ने केचअप की बॉटल से उनका गला काटा और उनके शव को जलाने की कोशिश की। परिवार के लोग चीख सुनकर दौड़े। पुलिस ने बताया है कि पहले तकिये से दबाकर मारने की कोशिश की गई।