Mumbai: मुंबई यातायात पुलिस ने दशहरा रैली से जुड़े वाहनों के लिए पार्किंग क्षेत्र निर्धारित कर दिए हैं. इस संबंध में मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को कहा कि उसने शिवसेना के उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुटों के कार्यकर्ताओं को उनकी संबंधित दशहरा रैलियों के लिए शिवाजी पार्क और बांद्रा कुर्ला परिसर में लाने वाली कई बसों की पार्किंग के लिए आवश्यक व्यवस्था की है.
कहां पार्क होंगे दशहरा रैली से जुड़े वाहन
एक अधिकारी के मुताबिक, पश्चिमी और उत्तरी मुंबई से कार्यकर्ताओं को ले जाने वाली बसें सेनापति बापट मार्ग और कामगार मैदान के किनारे खड़ी होंगी, जबकि नवी मुंबई और ठाणे से आने वाली बसों को फाइव गार्डन, नथालाल पारेख मार्ग, एडनवाला रोड पर खड़ा किया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा, ''चार पहिया वाहन, इंडिया बुल्स फाइनेंस, इंडिया बुल्स वन सेंटर और कोहिनूर स्क्वायर पर खड़े किए जाएंगे. वहीं बीकेसी रैली के लिए, बसें पारिवारिक न्यायालय के पीछे, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एमएमआरडीए परिसर के पास, जियो गार्डन के पास खड़ी की जाएंगी. कार पार्किंग जियो गार्डन के भूतल में होगी.''
मुंबई पुलिस ने त्योहार के चलते भारी वाहनों की एंट्री की बैन
इससे पहले मुंबई पुलिस ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन और दशहरा के त्योहार के मद्देनजर, 5 अक्टूबर की सुबह से 6 अक्टूबर की सुबह तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की थी. हालांकि, इमरजेंसी सेवाओं में लगे वाहनों और दशहरा मेला के लिए लोगों को ले जाने वालों वाहनों को भी प्रतिबंधों के दायरे से छूट दी गई थी.
मुंबई ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक, “शहर में देवी विसर्जन दिवस के अवसर पर यानि 5 अक्टूबर 2022 को 08.00 बजे से दिनांक 6 अक्टूबर, 2022 07.00 बजे तक ग्रेटर मुंबई में सड़क पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा."