पांच अक्टूबर को पूरे देशभर में दशहरा धूमधाम से मनाया जाएगा. दशहरा के अवसर पर जगह-जगह रावण जलाने की तैयारी हो रही है. महाराष्ट्र में तो दशहरा की अलग ही धूम देखने को मिलेगी. यहां शिवसेना के दोनों गुट अपनी अलग-अलग सभाएं करेंगे. उद्धव ठाकरे दादर के शिवाजी पार्क के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे तो वहीं उसी समय बांद्रा के बीकेसी मैदान से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने गुट को संबोधित करेंगे. दोनों गुट दशहरा के अवसर पर जोरदार शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं.
बता दें, जबसे शिवसेना में दो फाड़ हुई है, तभी से शिवसेना के दोनों गुटों में तनातनी बनी हुई है. ऐसी स्थिति में दशहरा के अवसर पर कोई अनुचित घटना न घटे और दोनों सभाएं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो जाएं, इसको देखते हुए उपमुख्यमंत्री व राज्य के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ये सुनिश्चित किया है कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता शहर को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाएगी. दोनों रैलियां पार्टी नेताओं के लिए प्रतिष्ठा का मुद्दा बन गई हैं और यह उनके लिए ताकत का प्रदर्शन होगा. बुधवार को होने वाली दोनों रैलियों में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र भर से कार्यकर्ता मुंबई आने लगे हैं.
कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की
मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, हमने यह सुनिश्चित किया है कि राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति बनी रहे. पुलिस डिपार्टमेंट अलर्ट मोड पर है. मुझे ये भी विश्वास है कि दोनों गुट के कार्यकर्ता भी कानून-व्यवस्था बनाए रखेंगे.” हालांकि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दोनों रैलियों में जुटने वाली भीड़ पर भी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा, “हमें बस इस बात की चिंता है कि असामाजिक तत्व मौजूदा हालात में भीड़ का फायदा उठाकर राज्य को अस्थिर न करें.
भाषणों में असंसदीय शब्दों का होता है प्रयोग
बता दें, शिवसेना की दशहरा सभा में हमेशा ये देखा गया है कि भाषणों में असंसदीय शब्दों का उपयोग होता है, जिससे तनाव बढ़ सकता है. इसको लेकर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कानून अपना काम करेगा. राजनीति में आलोचना करना, चुटकी लेना या ताना मारना बहुत आम बात है, लेकिन यह एक मूल भाषा में होना चाहिए. वहीं ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि भाजपा के नेता शिंदे गुट की रैली में शमलिग होंगे. उस पर पूर्ण विराम लगते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं उस दिन नागपुर में धम्म चक्र संवर्धन के एक कार्यक्रम में शामिल होऊंगा.