विराट कोहली का सुरीला स्वाद, किशोर कुमार के बंगले से जोड़ा नाता

hindmata mirror
0

स्टार क्रिकेटर विराट कोहली क्रिकेट के मैदान के अलावा अपने बिजनेस को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. विराट वन8 के नाम से रेस्टोरेंट चेन चलाते हैं, जिसकी देश भर में कई ब्रांच हैं और अब नई ब्रांच मुंबई में खुलने जा रही है. माया नगरी मुंबई में संगीत का खास महत्व है और विराट ने भी अपने इस नए रेस्टोरेंट में इसका पूरा ख्याल रखा है. इसलिए उन्होंने यह नया रेस्टोरेंट बॉलिवुड में सिंगिंग के महानायक किशोर कुमार के बंगले में खोला है. हाल ही में विराट कोहली ने इस बंगले में अपने इस नए रेस्टोरेंट की एक झलक पेश की है.


विराट कोहली अपने इस रेस्टोरेंट की झलक अभिनेता मनीष पॉल के साथ मिलकर शूट कर रहे हैं. इस वीडियो में उन्होंने यहां बताया कि जिस बंग्ले में वह रेस्टोरेंट खोल रहे हैं वह बंगला स्वर्गीय किशोर कुमार का है. 


जब पॉल ने कोहली से पूछा कि आखिर इस रेस्टोरेंट को यहां खोलने की वजह क्या थी तो उन्होंने बताया कि वह भी किशोर कुमार के फैन रहे है. इस मौके पर उन्होंने किशोर कुमार का एक सॉन्ग ‘मेरे महबूब कयामत होगी….’ भी अपने ही अंदाज गुनगुनाया.


इस मौके पर विराट ने कहा कि हमने इस रेस्टोरेंट में फूड पर बहुत ध्यान दिया है क्योंकि हम चाहते हैं कि यहां आने वाले लोग बार-बार यहां आएं और जो चीज उन्हें वापस खींच कर ला सकती है वह फूड ही होगा. इसलिए हम खाने की क्वॉलिटी पर बहुत ध्यान दे रहे हैं. अगर खाना अच्छा नहीं हुआ तो फिर लोग एक बार तो आएंगे लेकिन बार-बार यहां नहीं आएंगे.


कोहली ने यहां यह भी बताया कि कभी किसी शख्स ने उनसे पूछा कि मैं किससे मिलना चाहूंगा. तो मैंने कहा था कि किशोर दा क्योंकि वह करिश्माई व्यक्ति थे.


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किशोर कुमार के इस बंगले को विराट ने 5 साल के लिए लीज पर लिया है. बता दें विराट कोहली के वन8 चेन के रेस्टोरेंट दिल्ली, कोलकाता और पुणे में भी हैं और अब मुंबई में भी इसकी शुरुआत हो जाएगी.

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured