Andheri: मुंबई की अंधेरी ईस्ट विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव में शिवसेना (Shiv Sena) में फूट के बाद पहली बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट (Eknath Shinde) और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट चुनावी मैदान में आमने सामने होंगे. यह सीट शिवेसना के खाते में थी लेकिन उपचुनाव में शिवसेना के ही दो गुट इस सीट पर आमने-सामने हैं. अब इस चुनाव में देखना ये है कि कौन सा गुट जनता के विश्वास पर खरा उतरेगा. यह चुनाव इन दोनों गुटों के लिए काफी अहम भी माना जा रहा है. 3 नवंबर को इस सीट पर वोटिंग होगी और 6 नवंबर को नतीजे आएंगे.
शिंदे गुट ने मुर्जी पटेल को उतारा चुनावी मैदान में
शिंदे गुट और ठाकरे गुट को मुंबई की अंधेरी ईस्ट विधानसभा के उपचुनाव में अपनी पहली लोकप्रियता परीक्षा का सामना करेगा. इस सीट पर शिवसेना के विधायक रमेश लटके की जीत हुई लेकिन उनकी मौत की वजह से इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इस उपचुनाव की सीट के लिए बीजेपी और शिंदे गुट ने मिलकर मुंबई नगर निकाय के पूर्व पार्षद मुर्जी पटेल को मैदान में उतारा है. वहीं उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के दिवंगत विधायक रमेश लटके की पत्नी रुतुजा लटके को इस चुनावी मैदान में उतार सकती है. वहीं उपचुनाव को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि उनकी पार्टी उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को उपचुनाव में उतारेगी.
उपुचनाव का 6 नवंबर को आएगा फैसला
अंधेरी ईस्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने रविवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया. इसे लेकर उन्होंने ट्वीट किया कि मुर्जी पटेल को स्थानीय लोगों का काफी समर्थन प्राप्त है. बता दें कि फिलहाल शिवसेना के दोनों गुट शिवसेना के "धनुष और तीर" के चिन्ह के लिए चुनाव आयोग के फैसले का इंतजार कर रहे हैं.