रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) ने एक यात्री के बैग से एक करोड़ 17 लाख की नकदी और 56 लाख के जेवरात जब्त किए हैं. यह बरामदगी महाराष्ट्र के ठाणे जिले के टिटवाला रेलवे स्टेशन (Titwala Railway Station) पर पुष्पक एक्सप्रेस (Pushpak Express) से की गई. यह ट्रेन लखनऊ (Lucknow) से मुंबई (Mumbai) के बीच चलती है.गिरफ्तार व्यक्ति की मुंबई के जवेरी बाजार में दुकान है. वह अपने पास से मिले नगदी और जेवरात की कोई पुख्ता जानकारी नहीं दे पाया. आयकर विभाग (Income Tax) इस मामले की जांच कर रहा है.
आरपीएफ जवानों ने ट्रेन में सफर कर रहे एक व्यापारी के पास से एक करोड़ 17 लाख की नकदी और 56 लाख के जेवरात जब्त किए हैं.व्यापारी का नाम जीपी मंडल बताया जा रहा है. उसके पास बरामद राशि का कोई दस्तावेज नहीं था. इस पर आगे की कार्रवाई के आरपीएफ ने उसके पास से बरामद नकदी और आभूषण को आयकर विभाग को सौंप दिया है.
लखनऊ से मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस को एक अक्तूबर को मध्य रेलवे के टिटवाला रेलवे स्टेशन पर धीमा कर दिया गया था. इसका फायदा उठाकर टिटवाला का एक यात्री ट्रेन से नीचे उतर गया. उसके हाथ में एक बड़ा बैग था. इस व्यक्ति का व्यवहार संदेहास्पद था. यह देख आरपीएफ जवान एलबी बाग आणि शुभम खरे इस व्यक्ती को हिरासत लेकर जांच शूरू की. पूछताछ के लिये पकड़े गए यात्री को टिटवाला आरपीएफ कार्यालय ले जाया गया.
आयकर विभाग कर रहा है जांच
वहां आरपीएफ की सीनियर इंस्पेक्टर अंजलि बाबर ने पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की.जानकारी सामने आने पर अधिकारी दंग रह गए.पकड़े गए शख्स का नाम जीपी मंडल है. वह नवी मुंबई के कलंबोली में रहता है.मुंबई के जवेरी बाजार में उसकी दुकान है. उसके पास से आरपीएफ जवानों ने एक करोड़ 17 लाख की नकदी और 56 लाख के जेवरात जब्त किए हैं. उसके पास नकदी और गहनों के दस्तावेज नहीं थे. यह देखते हुए आरपीएफ ने आयकर विभाग को भी इस मामले की सूचना दी.आयकर विभाग इस मामले की जांच कर रहा है.