होटल में जिस्मफरोशी का चल रहा था गोरखधंधा, ऑनलाइन बुक की जाती थी युवतियां

hindmata mirror
0


आगरा: ताज महल नगरी आगरा में पुलिस ने सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा किया है। जहां पर वॉट्सऐप के जरिए युवतियों को दिल्ली,महाराष्ट्र से बुलाकर जिस्मफरोशी का गोरखधंधा चल रहा था। पुलिस सूत्रों की मानें तो इस गोरखधंधे में कई बड़ होटल शामिल है जो कस्टमर से 2 हजार से 25 सौ रुपए में लेकर ऑनलाइन बुकिंग करते थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आगरा पुलिस ने 4 अगस्त को एक कार में चार युवकों और एक युवती को पकड़ा था। युवती ने पुलिस को बताया था कि वह बुकिंग पर आगरा बुलाई गई है। जिस्मफरोशी गैंग की सरगना रोशनी ने उसे बुलाया था। वह खुद हरी पर्वत स्थित होली डे इन होटल में दो युवतियों के साथ ठहरी हुई है। इस पर पुलिस ने होटल के कमरे में दबिश दी थी। तीनों को गिरफ्तार कर लिया था। मामले में मुकदमा दर्ज करके 8 आरोपियों को जेल भेजा गया था। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच सीओ छत्ता सुकन्या शर्मा को दी गई थी। जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए। गैंग की सरगना ने शहर के छह बडे़ होटलों को अपना अड्डा बना रखा था। इन होटलों में बाहर से युवतियों को बुलाकर उनके नाम पर कमरे बुक किए जाते थे। होटल के कर्मचारियों से पूरी सेटिंग रहती थी।


 ऑन डिमांड के लिए वॉट्सऐप पर लड़कियों के फोटो शेयर किए जाते थे। ग्राहक जिस लड़की को पसंद करता था, उसकी बुकिंग हो जाती थी। ग्राहक को गेस्ट बनाकर होटल में लाया जाता था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली और महाराष्ट्र से युवतियां बुलाई जाती थी। कस्टमर यदि विदेशी युवतियों की डिमांड करते थे तो उस मांग को भी पूरा किया जाता था। उनकी कीमत 20 से 25 हजार रुपए लिया जाता था। सीओ छत्ता सुकन्या शर्मा ने बताया कि सैक्स रेकेट की सरगना रोशनी नागवानी के अलावा तीन युवतियां व अवधपुरी निवासी अनुव्रत आर्य, जतिन सिंधी, सेक्टर 4 निवासी निखिल देवनानी और राजस्थान के रहने वाले जनार्दन के नाम आया है। इन सभी को जेल भेजा गया था। इनमें से अब रोशनी और एक युवती जेल में बंद है। उन्होंने बताया कि रोशनी ने जमानत के लिए हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन उसको जमानत नहीं मिली। वहीं जेल में बंद दूसरी युवती जमानती नहीं होने के कारण अपनी जमानत नहीं करा पा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की मोबाइल फोरेंसिक जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। जांच के बाद जो भी साक्ष मिलेंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured