महाराष्ट्र में रोजगार मेले को पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से किया संबोधित, युवाओं को दी बधाई

hindmata mirror
1 minute read
0



महाराष्ट्र में आयोजित रोजगार मेले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को सरकारी विभागों में सामूहिक रूप से नियुक्ति पत्र देने के अभियान में आज महाराष्ट्र का नाम जुड़ रहा है। धनतेरस के दिन केंद्र सरकार ने 10 लाख नौकरी देने की शुरूआत की थी।  


सीएम डिप्टी सीएम को दी बधाई

पीएम मोदी ने कहा कि आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल रहा है मैं उन्हें बधाई देता हूं। मैं सीएम एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का अभिनंदन करता हूं। इतने कम समय में रोज़गार मेले के आयोजन से साफ है कि महाराष्ट्र सरकार युवाओं को रोज़गार देने की दिशा में मजबूती के साथ बढ़ रही है।

 

8 करोड़ महिलाओं को वित्तीय सहायता

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार स्टार्टअप्स, एमएसएमई को हर संभव आर्थिक सहायता दे रही है। दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं को समान रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं। पिछले 8 वर्षों में, गांवों में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 8 करोड़ महिलाओं को 5.5 लाख करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गई।



Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured