कल्याण की कोलसेवाड़ी पुलिस ने 4 ठगों को किया गिरफ्तार

hindmata mirror
0


चेतन निर्मल, कल्याण 

कल्याण की कोलसेवाड़ी पुलिस ने ऐसे 4 ठगों को गिरफ्तार किया जो  पैसे डबल सहित डॉलर  का  लालच देकर लोगों के साथ ठगी करते थे इसी तरफ  4  जनवरी को एक व्यक्ति को  एक  लाख 80 हजार का चुना लगाने में कामयाब हो चुके थे जिसकी   शिकायत कोलसेवाडी थाने में दर्ज की गई थी पुलिस आरोपी ठगों की तलाश में जुटी थी पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुवे  कोलसेवाड़ी पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। 

जानकारी के मुताबिक ठाणे के रहने वाले अजीम इस्माइल कर्वेकर को एक महिला ने पैसा डबल करने का लालच दिया। महिला और उसके साथीदारों ने अजीम कर्वेकर को कल्याण के शिवाजी कॉलनी में बुलाया और उनसे एक लाख 80 हजार रुपये नकद लेकर बदले में कागज के टुकड़ों से भरी थैली सौंपकर चंपत हो गए। अजीम कर्वेकर ने इसकी जानकारी  कोलसेवाड़ी पुलिस को दी। पुलिस थाने के इंचार्ज महेंद्र देशमुख के मार्गदर्शन के में API  हरिदास बोचरे की टीम ने मामले की जांच शुरू की। गहन जांच में तकनीकी जानकारी की मदद से पुलिस ने उक्त धोखेबाजों को ट्रेस करते हुवे जाल बिछाकर उन्हें गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम इशाक शरफ शेख, सोफिकुल लोचु शेख, इमरान मोहम्मद इकबाल खान और हमीदाबीबी जाफर अली गाजी बताया गया है जो मूल पश्चिम बंगाल तथा उत्तरप्रदेश के रहने वाले है।पुलिस की माने तो उक्त आरोपी विदेशी कर्रेंसी देने के बहाने भी लोगों के साथ ठगी किया करते हैं। 


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured