एडवोकेट अखिलेश चौबे कर रहे पैरवी

एमपी राहुल शेवाले ने अधिवक्ता अखिलेश चौबे ने बताया कि हमने एक रिट पिटिशन दाखिल कर मांग की है कि उस महिला द्वारा पोस्ट किए गए सभी कंटेंट को हटाया जाएं और उसके टि्वटर अकाउंट को डिलीट किया जाए। सोशल मीडिया पर भ्रामक बातें फैलाकर सांसद राहुल शेवाले की छवि को खराब करने की कोशिश की है। इसलिए उस पर मानहानि का भी केस दर्ज किया जाए। सांसद शेवाले पहले ही दावा कर चुके हैं कि महिला के आरोप निराधार, अनुचित और अपुष्ट हैं और उन्हें अपमानित करने और दुर्भावनापूर्वक और जानबूझकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए हैं।