मुंबई: मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे बालासाहेबंची शिवसेना के सांसद राहुल शेवाले (MP Rahul Shewale) ने बॉम्बे हाई कोर्ट ( Bombay High Court) में एक याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने एक महिला को उनके खिलाफ सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ भी पोस्ट करने से रोकने की मांग की है। शेवाले ने महिला पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया और मानहानि का केस दर्ज करने की मांग की है। सांसद राहुल शेवाले का कहना था कि घर में उनकी पत्नी भी परेशान हैं। वे इस समय अपनी शादी बचाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं।
गौरतलब है कि दुबई की एक 33 वर्षीय महिला ने सांसद राहुल शेवाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। आरोप है कि राहुल शेवाले ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को भी अपनी शिकायत ट्वीट की थी।
एडवोकेट अखिलेश चौबे कर रहे पैरवी
एमपी राहुल शेवाले ने अधिवक्ता अखिलेश चौबे ने बताया कि हमने एक रिट पिटिशन दाखिल कर मांग की है कि उस महिला द्वारा पोस्ट किए गए सभी कंटेंट को हटाया जाएं और उसके टि्वटर अकाउंट को डिलीट किया जाए। सोशल मीडिया पर भ्रामक बातें फैलाकर सांसद राहुल शेवाले की छवि को खराब करने की कोशिश की है। इसलिए उस पर मानहानि का भी केस दर्ज किया जाए। सांसद शेवाले पहले ही दावा कर चुके हैं कि महिला के आरोप निराधार, अनुचित और अपुष्ट हैं और उन्हें अपमानित करने और दुर्भावनापूर्वक और जानबूझकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए हैं।