बरामद माल में 5 मोबाइल फोन, एक सोने का चेन और अंगूठी आदि का भी समावेश है। गिरफ्तार आरोपी उस्मान सलिम शेख पर ठाणे रेलवे पुलिस स्टेशन में नो अपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं बोरीवली रेलवे पुलिस स्टेशन में भी एक आपराधिक मामले दर्ज है। जबकि दूसरा आरोपी यासीन इस्माइल चौधरी, के खिलाफ 6 आपराधिक मामले दर्ज है। जोकि कल्याण, मुंबई सेंट्रल में एक एक और ठाणे रेलवे पुलिस स्टेशन में 4 आपराधिक मामलों का समावेश है। कांदे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक पोल की टीम ने दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी में आम भूमिका निभाई। रेलवे पुलिस के परब, पाटील, रावते, निकालजे, चव्हाण और सोनताटे का भी योगदान रहा।