चेतन निर्मल
कल्याण- भिवंडी के अजंता कंपाउंड में पुलिस ने ऑनलाइन लॉटरी और जुए के अड्डे पर छापामारी की है। अजंता कंपाउंड में एक अवैध ऑनलाइन लॉटरी और जुए के अड्डे की सूचना भोइवाड़ा पुलिस को मिली थी। सूचना के आधार पर 7 तारीख की रात पुलिस की टीम ने लॉटरी सेंटर पर रेडी की और लॉटरी चालक को गिरफ्तार किया। यहां पर अवैध रूप से लॉटरी, जुए का अड्डा और क्रिकेट पर सट्टा लगाया जा रहा था। रेड करते हुए पुलिस ने कुछ कंप्यूटर और जुए के अन्य उपकरण बरामद किए है 2 लाख 78 हजार बताई गई। इस मामले में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है उनके नाम राजेंद्र पवार, रुपेश माली, विमल जाकरिया, अश्विन देवरकोंडा और हेपल पटेल है।