दिनेश वर्मा, ठाणे शहर
ठाणे: शहर क्राइम ब्रांच की यूनिट 5 की टीम ने सैक्स रैकेट का पर्दाफाश करके एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है वागले इस्टेट क्राइम ब्रांच यूनिट 5 की टीम ने 3 पीड़ीत लङकीयो को भी देहव्यापार के दलदल से रेस्क्यू किया है! क्राइम ब्रांच यूनिट 5 वागले इस्टेट ठाणे शहर की टीम ने घोडबंदर रोड हाइपर सिटी मोल कासारवडवली पोलीस स्टेशन की हद में ट्रैप लगाकर छापा माराक्राइम ब्रांच के छापे में एक महिला दलाल के चंगुल से 3 पीडित लडकीयो को देहव्यापार के चंगुल से रेस्क्यू किया ! आगेकी जांच कासारवडवली पोलीस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक रोकड़े कर रहे है।