भूमाफिया पर एफआईआर दर्ज हो- विधायक कुमार आयलानी

hindmata mirror
0

- वालधुनी नदी किनारे अवैध निर्माण..

- उल्हासनगर विधायक द्वारा एफआईआर दर्ज करने की मांग..


उल्हासनगर। उल्हासनगर 3 रेल्वे स्टेशन के पास सेक्शन 20 में सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा करके वालधुनी नदी किनारे भूमाफिया द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माण के कारण नदीपात्र छोटा होकर आसपास के इलाके में बाढ़ आनेसे जनजीवन व्यथित हो सकता है. उल्हासनगर विधायक श्री कुमार आइलानी द्वारा उल्हासनगर महानगर पालिका प्रशासक महोदय से पत्र लिखकर मांग की गई है कि, महाराष्ट्र प्रादेशिक व नगररचना अधिनियम 1966 कलम, 51 से 54 के अनुसार और मुंबई प्रान्तिक महानगरपालिका अधिनियम 1949, कलम 260 व 264 के अनुसार एफआईआर दर्ज करके कड़ी क़ानूनी कारवाई करके अवैध रुपसे बनाया गया आरसीसी निर्माण तुरंत ध्वस्त किया जाये और वालधुनी नदी सुरक्षित की जाये ऐसी मांग विधायक महोदय द्वारा पत्रव्यवहार करके की गई है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured