उल्हासनगर में एक शादी समारोह में डांस कर रहे बारातियों पर कार चालक ने गाड़ी चढ़ा दी। जानकारी के मुताबिक उल्हासनगर प्रवीण इंटरनेशनल होटल में शादी का फंक्शन चल रहा था। कुछ बाराती बारात में डांस कर रहे थे। इस दौरान विशाल लुधवानी नामक युवक ने महिंद्रा कंपनी की थार गाड़ी बारातियों पर चढ़ा दी। घटना में 11 बाराती घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक सेल्फी लेने के चक्कर में नियंत्रण खोकर ड्राइवर ने सीधे बारातियों को कार से कुचल दिया। घायलों को जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मियों के नाम
(1) चांदणी गिरीश लालवानी 46 वर्ष, (2) करिना सुनिल शिवानी 45 (3) सीमा दिलीपकुमार तालरेजा 42 (4) हितीका दिलीप दादलानी 45 (5) कंचन सुरेशलाल रोहिडा,वय 50 ( 6) साईराम शंकर इन्सुलकर 11 ( 7) मीना हरेश कटारिया 48 (8) हरेश बच्छाराव कटीयार( 9) अनमोल उमेशकुमार तेजवानी ( 10) काजल मोहन दादलानी ( 11 ) सिध्दी नवीन केसवानी 31 वर्ष बताया गया है ।
मामले की जांच सेंट्रल पुलिस कर रही है।