उल्हासनगर अपराध शाखा ने विदेशी नागरिकों को ठगने वाले फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक अंबरनाथ में फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा था। एक फेक कंपनी के नाम से आरोपियों ने अलग-अलग मेल आईडी तैयार की। फेक कंपनी का प्रतिनिधि बनकर आरोपियों ने विदेशी लोगों को कॉल किया और उन्हें विविध प्रकार की इंटरनेट सेवाएं और इनामों व जैकपॉट का लालच दिया। जैकपॉट का लालच देकर आरोपियों ने विदेशी नागरिकों के बैंक डिटेल्स, पैन नंबर, क्रेडिट कार्ड एवं डेबिट कार्ड की तमाम जानकारी प्राप्त करने के बाद उनके बैंक अकाउंट से लाखों रुपये निकाल लिए। पुलिस के मुताबिक फर्जी कॉल सेंटर की आड़ में इन आरोपियों ने अनेक विदेशी नागरिकों को लाखों का चूना लगाया है। इसकी जानकारी मिलते ही उल्हासनगर अपराध शाखा की टीम ने बीती 17 तारीख को अंबरनाथ के केबी रोड़ पर मौजूद अवैध कॉल सेंटर पर रेड कर एलेक्स डेविड दासरी, मिल्टन मेलविन मटेरो, श्रीकांत जयप्रकाश पवार, आकाश विनोद ठाकुर, और पंकज रतनसिंह गोड नामक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है जबिक इस मामले में फैजल काजी, अमित मिश्रा और अतीक गिरकर की पुलिस को तलाश है। इस छापेमारी के दौरान क्राइम ब्रांच ने कॉल सेंटर में इस्तेमाल होने वाले कंप्यूटर और मोबाइल फोन भी बरामद किए है।