उल्हासनगर। उल्हासनगर 5 में रहने वाले नरेश रोहरा के ऑफिस का भर दो तीन अज्ञात चरसी गजेड़ी लोगों ने बंदूक से गोली चलाई। रोहरा के बॉडी गॉर्ड के तत्काल एक्शन के चलते चरसी लोग फरार हो गए। इस गोलीकांड से उल्हासनगर 5, जो व्यापारी वर्ग के नाम से जाना जाता है, उसमें दहशत कर माहौल बन गया है। फिलहाल हिल लाइन पुलिस मामले में दखल करने की तैयारी के साथ पूछताछ शुरू कर दी है।