केडीएमसी के शहर अभियंता अर्जुन अहिरे को दिया गया पत्र

hindmata mirror
0

 


सीपी मिश्रा ने स्थायी रूप से समाधान करने की मांग 

बरसात के मौसम में शहर के निचले इलाकों में जलजमाव की समस्या को लेकर शिवसेना उत्तर भारतीय सेल के शहर प्रमुख सीपी मिश्रा ने केडीएमसी के शहर अभियंता अर्जुन अहिरे को ज्ञापन दिया और स्थायी रूप से समाधान करने की मांग की। बतादें कि भारी बरसात के कारण पिसवली के पास फिफ्टी-फिफ्टी ढाबा के पीछे बसी बस्तियों में एक सप्ताह से जलजमाव हुआ था जिससे लोग काफी परेशान थे। बुधवार शाम शिवसेना शहर प्रमुख (उभासे) सीपी मिश्रा ने सहायक आयुक्त हेमा मुम्बरकर को सूचित किया। सूचना मिलने पर हेमा मुम्बरकर भारी दलबल के साथ पहूंची और जेसीबी की मदद से पानी निकलने का मार्ग प्रशस्त किया। जिससे 7 दिनों से जमा पानी बाहर निकल गया और लोगों ने राहत की सांस ली । इसी मामले को लेकर गुरुवार को मिश्रा ने मनपा के सिटी इंजीनियर अर्जुन अहिरे को ज्ञापन देकर नाली और रोड़ के बीच पाइप डालकर स्थायी रूप से सामाधन करने की मांग की है। ज्ञापन के दौरान प्रवीण और प्रशांत तिवारी के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured