मुनि श्री के साथ में भक्तांबर महामंडल विधान प्रारंभ हुआ, भिंड मध्य प्रदेश

hindmata mirror
0

 


जया अग्रवाल ,

जिला भिंड ग्वालियर मध्य प्रदेश 

 कीर्ति मान स्तंभ मंदिर भिंड मैं परम पूज्य श्रवण मुनि श्री 108 विनय सागर जी महाराज का वर्षा योग चतुर्मास हो रहा है जिसमें 40 दिन के विधान का शुभारंभ 28 जुलाई से मुनि श्री के सानिध्य में किया गया है। विधान आचार्य पंडित श्री शशिकांत जी जैन ग्वालियर द्वारा किया जाएगा। मुनि श्री के प्रवचन 8:30 से 9:30 तक उसके बाद मुनि श्री के आहार चर्या की व्यवस्था जाएगी।



संध्याकालीन में आनंद यात्रा और मुनि श्री के आरती की जाएगी, समस्त मुनि भक्त एवं चतुर्मास कमेटी का आग्रह है कि सभी सपरिवार अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हुए एवं भक्तांबर विधान में बैठ कर पुण्य लाभ ले।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured