1 मैच, 2 टीम और 22 खिलाड़ी… भारत-ऑस्ट्रेलिया के फाइनल पर लगा 70 हजार करोड़ का सट्टा

hindmatamirror
0


 गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच रविवार को खेला जाना है. इस मैच की तैयारी में न सिर्फ खिलाड़ी और कोच जुटे हुए हैं बल्कि सट्टा व्यापारी भी पूरी तरह से तैयार हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में करीब 70 हजार करोड़ रुपये का सट्टा लगा है. 1 मैच, 2 टीमें और 22 खिलाड़ी पर न सिर्फ पूरे देश के क्रिकेट प्रेमियों की बल्कि सटोरियों की नजरें भी बनी हुई हैं.

जानकारी के मुताबिक क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान सट्टे के सारे रिकॉर्ड्स टूट गए हैं. जानकारी के मुताबिक वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में अभी तक 70 हजार करोड़ रुपये का सट्टा लगाया जा चुका है. इससे पहले भारत और पाकिस्तान के मैच में सट्टा लगा था जिसमें 40 हजार का आंकड़ा छुआ था. पूरी दुनिया में कई प्लेटफॉर्म पिछले हफ्ते एक्टिव हो गए हैं जिनके जरिए लोग क्रिकेट पर सट्टा लगा रहे हैं.

500 वेब साइट-300 एप्स

जानकारी के मुताबिक वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के दौरान करीब 500 से ज्यादा बेटिंग वेबसाइट और करीब 300 मोबाइल एप्स एक्टिव हो रहे हैं. इतना ही नहीं इन सभी एप्स और वेबसाइट पर बुकियों ने मैच से पहले ही सभी तरह के भाव खोल दिये हैं ताकि लोग अभी से बेटिंग शुरू कर सकें. इतना ही नहीं बुकियों ने मैच को लेकर भविष्वाणी की है कि मैच के दौरान टीम इंडिया ही टॉस जीतेगी और पहले बल्लेबाजी करेगी. इसलिए टॉस पर इंडिया के भाव कम और ऑस्ट्रेलिया के ज्यादा रखे गए हैं.

यहां जानें सटोरियों की भविष्यवाणी और उसके हिसाब से सेट रेट-

  • फाइनल मैच के दौरान टीम इंडिया की जीत पर सिर्फ 20 पैसे की बेट रखी गई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया पर 35 पैसे की बेट रखी गई है. इसका सीधा मतलब है कि सटोरिए टीम इंडिया पर ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा भरोसा कर रहे हैं.
  • वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के दौरान सटोरियों को भरोसा है कि टॉस टीम इंडिया ही जीतने वाली है, इसलिए यहां पर टीम इंडिया पर 25 पैसे की बेट और ऑस्ट्रेलिया पर 40 पैसे की बेट रखी गई है.
  • टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी, इस पर भी सटोरिए भरोसा कायम रखे हुए हैं, और भारत पर 30 और ऑस्ट्रेलिया पर 50 पैसे की बेट लगाई गई है, पहले गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया पर 15 पैसे और इंडिया पर 35 पैसे की बेट है.

बैट्समैन में रोहित शर्मा सबसे फेवरेट

रोहित शर्मा – 10 पैसे शुभमन गिल – 15 पैसे विराट कोहली – 15 पैसे श्रेयस अय्यर – 20 पैसे केएल राहुल – 20 पैसे सूर्यकुमार यादव – 10 पैसे

बॉलर्स में सिराज पर ज्यादा भरोसा

मोहम्मद सिराज – 15 पैसे जसप्रीत बुमराह – 15 पैसे मोहम्मद शमी – 20 पैसे कुलदीप यादव – 25 पैसे

कांटे की टक्कर

250-300: 30 पैसे 300-350: 45 पैसे 350-400: 60 पैसे 400+ – 80 पैसे


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured