गौतम सिंघानिया ने किया पत्नी से अलग होने का ऐलान, लेकिन जानिए एक दिन पहले कैसे हुआ था बवाल!

hindmatamirror
0


 भारत के अरबपति कारोबारी और रेमंड टेक्सटाइल के मालिक गौतम सिंघानिया ने सोमवार को अपनी पत्नी नवाज मोदी (Nawaz Modi) ने अलग होने का ऐलान सोशल मीडिया के जरिय किया. खुद गौतम सिंघनिया ने बताया कि 32 साल तक साथ-साथ बिताने के बाद वो और उनकी पत्नी नवाज मोदी (Nawaz Modi) ने अलग होने का फैसला किया है.

लेकिन अब अब खबर आ रही है कि सिंघानिया के ऐलान से एक दिन पहले में परिवार में खूब बवाल हुआ था. रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया की पत्नी को उनके अपने ही पति की दिवाली पार्टी में जाने से रोका गया. ये घटना मुंबई से सटे ठाणे इलाके में स्थित रेमंड स्टेट की है, जहां पर रेमंड कंपनी के एमडी गौतम सिंघानिया ने अपने जनाने वालों के लिए एक दिवाली पार्टी को आयोजित किया था.

रेमंड स्टेट के बाहर बवाल 

इसी पार्टी में शरीक होने के लिए सिंघानिया की पत्नी रेमंड स्टेट पहुंची थीं. लेकिन पत्नी नवाज को रेमंड स्टेट के गेट पर ही सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया. पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया को रेमंड स्टेट में जाने से रोके जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस पूरे घटनाक्रम को सिंघानिया की पत्नी नवाज और उनके साथ आई एक महिला अपने मोबाइल फोन से शूट कर रहे थे, और वही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.  

इससे पहले पिछले महीने इस तरह की खबर सामने आई थी कि गौतम सिंघानिया ने मुंबई के ब्रीच कैंडी इलाके में स्थित अपने घर में अपनी ही पत्नी नवाज पर हमला करवाया था. इस हमले में पत्नी नवाज की कॉलर की हड्डी टूट गई थी. इसके बाद उन्हें गिरगांव के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.  

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

हालांकि इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं की गई थी. लेकिन अब थाणे इलाके के सिंघानिया के घर के बाहर पत्नी नवाज का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रिकॉर्ड किए गए वीडियो में सिंघानिया की पत्नी नवाज यह कह रही हैं कि वो ठाणे स्थित जेके ग्राम (सिंघानिया की संपत्ति) के बाहर खड़ी हैं. इस दौरान नवाज यह आरोप भी लगाती नजर आ रही हैं कि उन्हें पार्टी में आमंत्रित किया गया था. लेकिन अब उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

गेट पर खड़ा एक व्यक्ति, जिसकी पहचान नवाज ने चंद्रकांत के रूप में की है. उसने परिसर में जाने से रोकने के लिए स्थानीय पुलिस और अन्य सुरक्षा कर्मियों का उपयोग किया है.

इसके बाद नवाज मोदी सिंघानिया और उनके साथ आई महिला रेमंड स्टेट के गेट से एकदम सटी बाहर की सड़क पर बैठ गईं और इंतजार करने लगीं. इस पूरे हंगामे के दौरान जैसा की नजर आ रहा है कि सिंघानिया की पत्नी नवाज के साथ एक अन्य महिला भी है. काफी नोकझोंक के बाद दोनों महिला गेट के बाहर ही खड़ी रहीं. हालांकि, ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं है कि उन्हें आखिर तक रेमंड स्टेट में अंदर जाने की कोई अनुमति दी गई थी.

बता दें, इस घटना के बाद रेमंड ग्रुप के चेयरमैन और उद्योगपति गौतम सिंघानिया ने अगले दिन यानी 13 नवंबर 2023 के दिन दोपहर 12 बजे के करीब अपने ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट कर ये जानकारी दी कि उन्होंने अपनी पत्नी से अब अलग रहने का फैसला लिया है, और ये हमारा निजी मामला है. 

 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured