हिंदमाता ब्रेकिंग...सोना तस्करों ने फिर से फैलाया पूरा जाल...

hindmatamirror
3 minute read
0

हिंदमाता ब्रेकिंग

लाखों करोड़ों का सोना लाया जा रहा दुबई, बैंकॉक, सिंगापुर, बांग्लादेश और ओमान के रास्ते...कभी हवाई सफर कर तो कभी सड़क मार्ग से...


 उल्हासनगर पिछले कहीं साल से सोने की तस्करी का स्वर्ग बना हुआ है। पहले तो कुछ दो चार गैंग काम करते थे। वे कुछ लड़कों को बाहर भेजकर अंगवस्त्र और अपनी निजी अंग में सोना डालकर  इंडिया के किसी भी एयरपोर्ट पर उतारकर स्मगलिंग को अंजाम देते थे। 

मगर हिंदमाता द्वारा की गई शिकायत के बाद कई बड़ी-बड़ी जांच एजेंसी के आने से कई मामलों का खुलासा हुआ, जिसमें कई किलो ग्राम सोना पकड़ा गया। जैसी AIU कस्टम द्वारा कुछ कार्रवाई हुई तो कुछ डीआरआई के कार्रवाई में खुलासा हुआ..और कई दिन  तक ये गंदा काम बंद हो गया। मगर अब दिवाली सेशन में सोने की डिमांड बढ़ी और दुबई व भारत में सोने के रेट के बीच में पर किलो के ऊपर 5 से 6 लाख रुपये तक की गैप की वजह से दिन रात खुले आम ये काम कई लेवल पर  इंडिया के कई एयरपोर्ट्स पर शुरू हो गया है। पहले ये तस्कर 500/700 ग्राम सोना लाते थे अब तो सुत्रों की मिली जानकारी के अनुसार कई कस्टम ऑफिसर से मेल जोल कर के और एयरपोर्ट्स पर कई ग्राउंड स्टाफ के साथ मेल झोल से दो दो तीन तीन किलो सोना भारत के अलग-अलग हवाई अड्डों से उतर कर उल्हासनगर लाया जा  रहा है। उल्हासनगर में आज के दिन दस से ज्यादा छोटे बड़े गैंगों इस काम को अंजाम दे रहे हैं।इनको कभी कोई टीम पकड़ भी लेती है तो दो चार दिन बाद फिर से अपना रूट और अपने आदमी और हवाईअड्डे बदल बदल के सोना उल्हासनगर ला रहे हैं।


इनको किसी का डर नहीं..यहां तक कि डीआरआई जैसे देश के बड़े डिपार्टमेंट तक का भी डर नहीं। पिछले तीन चार महीने पहले  मुंबई एयरपोर्ट पर डीआरआई द्वारा एक सिंडिकेट का खुलासा हुआ था जिसमें वाशु टकला जेल के अंदर भी रह के आया। फिर से उसने अधिकारी और मलिक के बीच अपनी दलाली का खेल चालू कर स्मगलिंग का काम चालू कर दिया है। वहीं मामले में फरार उल्हासनगर का एक बड़ा करोबारी भी फिर से खुले आम ये काम को अंजाम दे रहा है। साथ ही एक और केस में डीआरआई  ने 4.5 Cr. गोल्ड के साथ मोहित नाम के लड़के को गोल्ड स्मगलिंग करते रंगे हाथ पकड़ा था जो दीपक मंधानी और बेर्री भरतू (भारत मतलानी) नाम के लड़के का था जो पिछले दो तीन महीने से वांटेड बताये जा रहे हैं पर आज भी बेर्री अहमदाबाद से तो दीपक बैंकॉक में बैठ के हवाला के जरिये सोने की तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। 


दीपक फ़िलहाल बैंकॉक में ढेरा डाले हुए है। दीपक डीआरआई से वांटेड होने के बावजूद भी खुले आम लाखों का सोना तस्करी को रोजाना अंजाम दे रहा है। क्या DRI में अब वो बात नहीं रही कि दीपक को या उसके फंटर बीरी को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर सके।?  या ऐसे ही ये गैंग्स देश के लाखों रुपये की कस्टम ड्यूटी की चोरी करते रहेंगे।? 

सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दीपक गैंग आज कल बहुत शातिर और खतरनाक हो गया है जो बैंकॉक में बैठकर ही यहां के लोगों और अपने द्वारा काम नहीं करने पर गरीब लोगों को पिटवाना और झूठे केस दाख़िल करने के लिए कहीं दलाल रखे हुए हैं।  हाल ही में अपने ही मामा कहने वाले के ऊपर भी दीपक ने एक लड़की को सामने कर के झूठा विनयभंग का केस करने की कोशिश की थी...खैर ये तो है आज की बात। जल्दी ही हम पूरी सिंडीकेट का खुलासा करेंगे और डीआरआई इन पर कौन सा कार्रवाई करेगी, उसकी खबर जल्दी आप तक पहुंचाते रहेंगे।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured