वानखेड़े स्टेडियम में आज खेला जाएगा सेमीफाइनल मैच
बता दें कि क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल का पहला मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार (15 नवंबर) को खेला जाना है, लेकिन उससे पहले मुंबई पुलिस को मैच को निशाना बनाए जाने की धमकी मिली है। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने वानखेड़े स्टेडियम और इसके आसपास के इलाकों में कड़ी नजर बनाई है।धमकी मिलने पर मुंबई पुलिस ने क्या कहा?
इस बीच, मु्ंबई पुलिस उपायुक्त प्रवीण मुंधे ने मंगलवार को कहा कि वानखेड़े स्टेडियम में भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार थी। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम आगामी भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच (आईसीसी विश्व कप) की मेजबानी कर रहा है। स्टेडियम पहले ही चार मैचों की मेजबानी कर चुका है और जहां तक सुरक्षा की बात है, तो हम अच्छी तरह से तैयार हैं।#WATCH | Mumbai: Pravin Mundhe DCP, Zone 1 says, " Wankhede stadium in Mumbai is hosting the upcoming India Vs New Zealand semi-final match(ICC World Cup). Already the stadium has hosted 4 matches, and we are well prepared as far as security is concerned. But considering the… pic.twitter.com/7jqepPuD5w— ANI (@ANI) November 14, 2023
Mumbai Police say, "An unidentified person posted a threat message to Mumbai Police on X (formerly Twitter) that a nefarious incident would be executed during the India vs New Zealand at Wankhede Stadium today. Strict vigilance is being done in the area around the stadium and…— ANI (@ANI) November 15, 2023
धमकी देने वाला संदिग्ध नाबालिग लातूर से गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने धमकी भरा मैसेज भेजने वाले 17 वर्षीय संदिग्ध लड़के को महाराष्ट्र के लातूर से गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, उसने 'एक्स' पर मुंबई पुलिस को टैग कर के धमकी वाला पोस्ट क्यों किया था। इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। मुंबई क्राइम ब्रांच संदिग्ध लड़के से पूछताछ कर रही है।
#UPDATE | Mumbai Police say, "Mumbai Crime Branch detained a 17-year-old youth from Latur district. Why did he post the threat message is yet to be ascertained."— ANI (@ANI) November 15, 2023