Mumbai Trans Harbor Link Road: मुंबई की मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक रोड 25 दिसंबर को जनता के लिए खुलने वाली है. मुंबई से नवी मुंबई का सफर तय करने में घंटों लग जाते हैं, लेकिन अब मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक रोड (MTHL) के जरिए यह सफर केवल 20 मिनट में तय किया जा सकेगा. करीब 22 किलोमीटर लंबा यह ब्रिज देश का सबसे लंबा समूद्री ब्रिज है, जिसमें कई तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है.
इस ब्रिज पर ओपन रोड टोलिंग (ओआरटी) सिस्टम होगा, जहां से गुजरने वालों को टोल बूथ पर अपने वाहनों को धीमा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. टोल बूथ से गुजरते वक्त 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से जाते हुए टोल चार्ज का भुगतान कर सकते हैं. कुल 6 लेन के इस ब्रिज का काम पूरा होने के बाद इस ब्रिज से दिनभर में 70 हजार गाड़ियां जा सकेंगी.
एमटीएचएल परियोजना की लागत 18,000 करोड़ रुपये है. यह 21.8 किलोमीटर तक फैली हुई है, जिनमें से 16 समुद्र तल से ऊपर हैं. समुद्री लिंक का संरेखण दक्षिण मुंबई के सेवरी से शुरू होता है और रायगढ़ जिले के चिरले पर समाप्त होता है.
🚨 Mumbai's iconic project 'MTHL', connects Mumbai with Navi Mumbai set to open for public on 25th December. pic.twitter.com/aLKL6sNdKw
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) November 14, 2023