- अयोध्या के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन
मुंबई। 22 जनवरी, 2024 के दिन का देशवासियों को बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इसी कड़ी में अब मुंबईकरों के लिए भी राम मंदिर के दर्शन करना काफी आसान हो जाएगा। बता दें कि अगले साल तक मुंबई से अयोध्या के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुंबईकरों को नवनिर्मित राम मंदिर के दर्शन कराने के लिए अगले साल 24 जनवरी के बाद अयोध्या के लिए एक 'विशेष' ट्रेन चलाई जाएगी। मंगलवार को एक समारोह में बोलते हुए, शेलार ने कहा कि मुंबईकर भगवान राम के 'दर्शन' के लिए दादर से अयोध्या तक विशेष ट्रेन ले सकेंगे।
राम मंदिर का निर्माण हुआ लगभग पूरा
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों के मुताबिक, राम मंदिर के भूतल (Ground Floor) पर 160 खंभे लगाए गए हैं। वहीं, पहली पर 132 और दूसरी पर 74 खंभे लगाए गए हैं। बता दें कि आयोध्या के सरयू तट पर भव्य राम की पौड़ी घाट पर लेजर और साउड शो भी होगा, जिसके लिए टूरिस्ट को कोई भी पैसा नहीं देना होगा। बता दें कि राज्य सरकार की संस्था यूपी प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने घाट पर नागेश्वर नाथ मंदिर के पास स्टील के खंभे लगाने शुरू कर दिए हैं। यूपीपीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर दिलीप गौड़ के मुताबिक घाट पर जर्मन हैंगर की तर्ज पर 65-65 फीट के दो पिलर बनाए जाएंगे।