Chhath Puja 2023: रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ है लेकिन छठ की खुशी में घर लौटने वालों का उत्साह कम नहीं हो रहा है. कोई हाथ में तो कोई कंधे पर झोला उठाकर घर के लिए निकल पड़ा है.
बिहार और पूर्वांचल के सबसे खास लोकपर्व छठ पर हर व्यक्ति अपने घर लौटना चाहता है. यही वजह है कि इन दिनों दिल्ली और मुंबई जैसे अन्य शहरों के रेलवे स्टेशन पर घर लौटने वाले बिहार और पूर्वांचल के प्रवासियों की भीड़ दिख रही है.
यह तस्वीर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की है. सोमवार (13 नवंबर) को स्टेशन पर काफी भीड़ दिखी. इनमें ज्यादातर यात्री छठ को लेकर घर जाने वाले ही दिखे. छोटे-छोटे बच्चे और महिलाएं घर लौटने की उम्मीद में ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
यह तस्वीर भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की है. इसमें देख सकते हैं कि स्टेशन पर यात्रियों की कितनी भीड़ है. टिकट काउंटर पर यात्रियों की लाइन लगी हुई है. स्टेशन पर इन दिनों खासकर बिहार जाने वाली ट्रेनों में ज्यादा भीड़ है.
स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ है लेकिन छठ की खुशी में घर लौटने वालों का उत्साह कम नहीं हो रहा है. परेशानी के बावजूद लोगों में घर लौटने का उत्साह भी तस्वीरों में दिख रहा है. कोई हाथ में तो कोई कंधे पर झोला उठाकर घर के लिए निकल पड़ा है.
हालांकि टिकट लेने के बाद वैसे यात्री जिन्होंने रिजर्वेशन करा रखा है उन्हें भी सीट नहीं मिल पा रही है. ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है. वहीं जेनरल बोगी में ठेलमठेल वाली स्थिति है.
यह तस्वीर मुंबई की है. बिहार जाने वाली ट्रेन 12336 एलटीटी-भागलपुर एक्सप्रेस जैसे ही लोकमान्य तिलक टर्मिनस के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पहुंची तो देखिए स्थिति क्या हो गई. अंदर घुसने की जगह नहीं मिली तो खिड़की से लोग घुसने लगे.
हालांकि यह भीड़ किसी एक दिन की नहीं है. बीते कई दिनों से लगातार भीड़ दिख रही है. यह तस्वीर नई दिल्ली की है. शनिवार (11 नवंबर) को भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ दिखी. छठ को लेकर घर जाने वालों की हर दिन ऐसी ही भीड़ हो रही है.