मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 7.69 करोड़ का सोना

hindmata mirror
0

 


डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने  मुंबई हवाई अड्डे पर दो यात्रियों से 7.69 करोड़ रुपये मूल्य का 9.4 किलोग्राम तस्करी का सोना जब्त करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने गुरुवार को ये जानकारी दी है.


एक खास टिप के आधार पर, डीआरआई कर्मियों ने बुधवार को जयपुर से मुंबई की उड़ान से फर्जी पहचान के साथ यात्रा कर रहे दो यात्रियों को रोका. एक अधिकारी ने बताया कि उनके सामान की जांच करने पर 9.487 किलोग्राम विदेशी मूल के सोने से भरे तीन पैकेट बरामद हुए.


उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान यह पता चला कि सोना कुवैत से तस्करी कर लाया गया था और उन्होंने इसे एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान से बरामद किया था जिसमें इसे छुपाया गया था.उन्होंने कहा, आरोपियों ने डोमेस्टिक रूट पर फ्लाइट से तस्करी का सोना कलैक्ट किया था.


अधिकारी ने बताया कि जांच में यह भी पाया गया कि दोनों यात्री फर्जी पहचान के साथ यात्रा कर रहे थे. उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ सीमा शुल्क अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.


बता दें कि हवाई अड्डों पर सोने के तस्कर अकसर ही पकड़े जाते हैं जो सेक्योरिटी से बचने के लिए एक से एक पैंतरे आजमाते हैं. इसी साल मई महीने में केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक एयर होस्टेस (Cabin Crew) के पास से लगभग एक किलो सोना बरामद किया गया था. इसके बाद उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया. एयर होस्टेस यह सोना मस्कट से कथित तौर पर अपने प्राइवेट पार्ट (Rectum) में छिपाकर ला रही थी. कहा गया कि वह पहले भी इस तरह से कई बार सोने की तस्करी कर चुकी थी.

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured