शरद पवार का प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप

hindmata mirror
0



महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP-SCP) के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने बारामती विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में कहा कि टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स और एयरबस की फाइनल असेंबली लाइन (FAL) जो गुजरात में स्थापित की गई है, वह पहले महाराष्ट्र में स्थापित की जानी थी। पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कहने पर इसे गुजरात स्थानांतरित कर दिया गया।


क्या बोले शरद पवार?

पवार ने कहा, "रतन टाटा चाहते थे कि यह परियोजना महाराष्ट्र में लगे और उनके परामर्श से नागपुर MIDC क्षेत्र में 500 एकड़ का भूखंड इसके लिए चिह्नित किया गया। यह मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान की बात है, जिसका मैं हिस्सा था। हमारी सरकार बदल गई और जब मोदी प्रधानमंत्री बने, तो उन्होंने टाटा को फोन करके गुजरात में कारखाना लगाने को कहा। इस परियोजना से महाराष्ट्र में हजारों नौकरियां पैदा होनी थीं।"


सेमीकंडक्टर की फैक्ट्री भी गुजरात ले गए मोदी- पवार

पवार ने आगे कहा, " प्रधानमंत्री मोदी ने फॉक्सकॉन को महाराष्ट्र के लिए बनी (सेमीकंडक्टर) फैक्ट्री गुजरात में लगाने को कहा तो महाराष्ट्र में हजारों नौकरियां खत्म हो गईं। प्रधानमंत्री किसी एक राज्य के नहीं होते बल्कि उन्हें पूरे देश के बारे में सोचना होता है।"

पवार के इस आरोप के बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक नई चर्चा शुरू हो गई है। अभी तक भाजपा या केंद्र सरकार ने इन आरोपों पर जवाब नहीं दिया है।


सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री ने किया है उद्घाटन

गुजरात के वडोदरा में स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारतीय वायुसेना के लिए C-295 मध्यम-लिफ्ट सामरिक परिवहन विमान की FAL संयंत्र का उद्घाटन किया है।

यह संयंत्र टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड (TASL) और एयरबस डिफेंस एंड स्पेस (एयरबस DS) के बीच संयुक्त साझेदारी में संचालित किया जा रहा है।

इस साझेदारी के तहत कुल 56 परिवहन विमान बनाए जाने हैं, जिसमें 16 भारत को स्पेन से मिलेंगे, जबकि 4 विमान यहां बनेंगे।


महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने हैं चुनाव

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव आयोजित किए जाएंगे। यहां की सभी 288 सीटों पर एक साथ चुनाव होंगे और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किया जाएगा।

उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 4 नवंबर है।

प्रदेश में भाजपा के साथ महायुति में एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की NCP है।

कांग्रेस के साथ महाविकास अघाड़ी में उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की NCP है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured