उद्धव की शिवसेना ने जारी की दूसरी लिस्ट

hindmata mirror
0


 शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने अपने 15 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में उस बायकुला सीट का नाम भी है जहां कांग्रेस भी अपना दावा कर रही है. शिवसेना यूबीटी ने बायकुला से मनोज जमसुतकर को चुनावी मैदान में उतारा है.

इससे पहले शिवसेना यूबीटी ने 65 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. पार्टी ने अभी वर्सोवा सीट पर उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. दूसरी लिस्ट में जिन 15 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है, उनमें प्रमुख हैं:

  1. धुले शहर - अनिल गोटे
  2. चोपड़ा (आज) - राजू तडवी
  3. जलगांव शहर- जयश्री सुनील महाजन, 
  4. बुलढाणा- जयश्री शेलके, 
  5. दिग्रस- पवन श्यामलाल जयसवाल
  6. हिंगोली- रूपाली राजेश पाटिल
  7. परतुर- आसाराम बोराडे
  8. देवलाली (अजा) योगेश घोलप
  9. कल्याण पश्चिम-सचिन बसारे
  10. कल्याण पूर्व - धनंजय बोडारे
  11. वडाला- श्रद्धा श्रीधर जाधव
  12. शिवडी-अजय चौधरी
  13. बायकुला-मनोज जामसुतकर
  14. श्रीगोंडा- अनुराधा राजेंद्र नागवाडे
  15. कंकावली-संदेश भास्कर पारकर 

लोकसभा में जीती थी 9 सीटें

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured