अब मोबाइल चलेंगे बिना सिम ओर इंटरनेट के जानिए क्या है टेक्नोलॉजी

hindmata mirror
0

BSNL ने ग्लोबल सैटेलाइट कम्युनिकेशन कंपनी Visat के साथ मिलकर डायरेक्ट-टू-डिवाइस (D2D) टेक्नोलॉजी का सफल ट्रायल पूरा कर लिया है। यूजर्स अब बिना किसी सिम कार्ड और नेटवर्क के भी ऑडियो-वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे। सरकारी टेलीकॉम कंपनी की यह नई टेक्नोलॉजी यूजर्स को अपने एंड्रॉइड या iOS स्मार्टफोन के साथ-साथ स्मार्टवॉच या अन्य स्मार्ट डिवाइस पर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

बीएसएनएल और वियासत (Viasat) कम्युनिकेशन द्वारा तैयार की गई यह टेक्नोलॉजी यूजर्स को इमरजेंसी की स्थिति में बिना नेटवर्क के कॉलिंग की सुविधा मुहैया कराएगी। हालांकि, अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर्स Airtel, Jio और Vodafone-idea भी अपने सैटेलाइट कनेक्टिविटी सर्विस पर काम कर रहे हैं। एयरटेल ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 के दौरान अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस का डेमो भी दिया है। BSNL ने भी इस मेगा टेक इवेंट में अपनी इस डायरेक्ट-टू-डिवाइस सर्विस का ट्रायल सफलतापूर्वक किया है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured